दूध के पैकेट पर छपी दूधवाले की डिग्री हो रही वायरल, Twitter पर छिड़ी बहस

By: Ankur Tue, 15 Mar 2022 08:30:50

दूध के पैकेट पर छपी दूधवाले की डिग्री हो रही वायरल, Twitter पर छिड़ी बहस

दूध हमारी दैनिक दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसके पोषक तत्वों से शरीर को पोषण मिलता हैं। ऐसे में जब भी कभी शुरुआत में डेयरी का दूध लिया जाता हैं तो थैली पर कई लोग उसकी क्वालिटी और दाम चेक करते हैं। लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां दूध के पैकेट पर छपी दूधवाले की डिग्री वायरल हो रही हैं और इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर (Twitter) पर बहस छिड़ गई हैं। सबसे पहले नमनबीर सिंह नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से दूध के पैकेट का एक फोटो पोस्ट किया और लिखा – ‘दूध के पैकेट पर अपने कॉलेज का नाम लिखने का क्या प्वाइंट बनता है?’ पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट्स आने शुरू हो गए। कुछ लोग नमनबीर की राय से सहमत थे तो कुछ लोगों ने स्टैंप लगाने की अलग-अलग वजहें बताईं।

इस वक्त एक ऐसा दूध का पैकेट इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिस पर उसके फाउंडर की डिग्री का स्टैंप लगाया गया है। इस दूध के पैकेट पर दूसरे ब्रांड्स की तरह की दूध का न्यूट्रिशन वैल्यू, उसकी पैकेजिंग की जगह कंपनी का एड्रेस और वेबसाइट- सब कुछ छापा गया है। इसके साथ ही बोल्ड कलर्स में ये भी बताया गया है कि दूध की ये कंपनी किसी किसान या फार्म मालिक की नहीं बल्कि खुद IIM से पढ़े हुए एक शख्स की है। ऐसे में इंटरनेट पर बहस ये छिड़ गई है कि आखिर दूध की क्वालिटी का ओनर की डिग्री से क्या लेना-देना हो सकता है?

खुद पोस्ट करने वाले नमनबीर ने बात साफ की है कि उन्हें दूध की कंपनी या उसके प्रोडक्ट से कोई नफरत नहीं है, लेकिन प्रोडक्ट पर विश्वास क्वालिटी से बनता है, कॉलेज टैग से नहीं। दूध अच्छा होगा तो लोग खरीदेंगे और अगर नहीं अच्छा होगा तो नहीं लेंगे। अब कोई दूधवाले की डिग्री देखकर तो दूध नहीं खरीदता।

ये भी पढ़े :

# Russia Ukraine War: अमेरिका की चीन को चेतावनी, रूस की मदद न करे

# Russia Ukraine War: डोनेट्स्क में मिसाइल हमले में 20 आम लोगों की मौत, 35 घायल; अमेरिका का दावा - 10 दिन बाद रूस चित्त हो जाएगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com